अतिथि गृह

विश्वविद्यालय अतिथि गृह

कृषि विश्वविद्यालय, कोटा

अतिथि गृह, कृषि विश्वविद्यालय, कोटा के परिसर बोरखेड़ा, कोटा जो कोटा-बारां राष्ट्रीय राज मार्ग पर स्थित है। कोटा शहर, देश के प्रमुख शहरों से सड़क एवं रेल मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है। कृषि विश्वविद्यालय कोटा जिले के मुख्य बस स्टेण्ड से 5 एवं कोटा जंक्शन से 7 किलोमीटर की दूरी पर है। 
 विश्वविद्यालय अतिथि गृह में डबल बेड वाले 10 कमरे हैं जिनमें से 4 वीवीआईपी सूईट है तथा 7 बेड क्षमता वाला एक डोरमेट्री हाॅल भी उपलब्ध है। सभी कमरें पूर्ण सुविधाओं जैसे एयरकंडिशनर, स्मार्ट टीवी, फर्नीचर में सोफा/कुर्सियां, बेडसाईड स्टूल, टी-टेबल इत्यादि से सुसज्जित है। अतिथि गृह में मेस सुविधा उपलब्ध है जिसमें अल्पाहार, लंच एवं डीनर की व्यवस्था विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित दरों पर उपलब्ध है। 
    अतिथि गृह में ठहरने हेतु आगन्तुक अपना अनुरोध/मांगपत्र विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित प्रपत्र (जो कि विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध है) को भरकर प्रभारी अतिथि गृह, के ईमेल aukguesthouse@gmail.com एवं उसकी एक प्रति निदेशक प्रसार शिक्षा, कृषि विश्वविद्यालय, कोटा के ईमेल deeaukota@aukota.org पर भेजकर आरक्षित करवाने के पश्चात् ही देय रहेगा। आगन्तुक/आगन्तुकों द्वारा सरकारी कार्यालयों द्वारा जारी किया हुआ वैद्य स्व-हस्ताक्षरित पहचान पत्र प्रस्तुत करने पर ही ठहरने हेतु अनुमती प्रदान की जावेगी। 
अधिक जानकारी हेतु सम्पर्क कर सकते है।  

  • डाॅ. राकेश कुमार बैरवा, प्रभारी, अतिथि गृह, मो. नं. - 913093805        
  • डाॅ. मुकेश चौधरी, प्रबन्धक, अतिथि गृह, मो. नं. - 9680750819
  • डाॅ. प्रताप सिंह, निदेशक प्रसार शिक्षा, मो. नं. - 9414331136

 

मांग प्रपत्र: 

नोडल अधिकारी

नोडल अधिकारी: डॉ. चिराग गौतम
ईमेल: nodal_web@aukota.org


सम्पर्क

कृषि विश्वविद्यालय कोटा
बारां रोड, बोरखेड़ा, कोटा
दूरभाष संख्या (O) 0744-2321205
ईमेल: registrar@aukota.org

Social Media


कैसे पहुंचे
Privacy Policy | Disclaimer | Terms of Use |
Last Updated on : 22/08/24