रूपरेखा

कृषि महाविद्यालय, उम्मेदगंज, कोटा की स्थापना अप्रैल, 2018 में सरकार द्वारा पत्र क्रमांक राजस्थान सरकार, कृषि (ग्रुप-3) विभाग प. 4 (26)कृषि-3/2018 जयपुर दिनांक 10.04.2018 द्वारा कृषि विश्वविद्यालय, कोटा के एक घटक महाविद्यालय के रूप में की गई थी। । यह कॉलेज कोटा-कैथून मुख्य मार्ग पर बस स्टैंड से 10 किमी दूर और कोटा सिटी रेलवे स्टेशन से 15 किमी दूर स्थित है और इसमें शिक्षण फार्म, खेल के मैदान, छात्रावास और कॉलेज की अन्य आवश्यक इकाइयों के लिए 39.75 हेक्टेयर भूमि है। अनुदेशात्मक फार्म पूरी तरह से नहर और ट्यूबवेलों से सिंचित है। महाविद्यालय में बीएससी (ऑनर्स) कृषि,  एग्रोनॉमी, जेनेटिक्स और प्लांट ब्रीडिंग, प्लांट पैथोलॉजी, मृदा विज्ञान, कृषि प्रसार  शिक्षा में स्नातकोत्तर तथा  एग्रोनॉमी और जेनेटिक्स व प्लांट ब्रीडिंग में पीएचडी की डिग्री हेतु  शैक्षणिक कार्यक्रम संचालित हैं । इस कॉलेज में अच्छी तरह से विकसित स्मार्ट कक्षाएं, प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, लड़कों और लड़कियों के लिए छात्रावास, एनसीसी और एनएसएस इकाई और छात्रों के समग्र विकास के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

महाविद्यालय की वेबसाइट पर जाने हेतु क्लिक करें https://coakota.com/ 

 

क्र.सं.

पद

स्वीकृत

भरे हुए

खाली

1

अधिष्ठाता

01

01

-

2

आचार्य

02

-

02

3

सह आचार्य

07

03

04

4

सहायक आचार्य

19

04

15

 

कुल

29

08

21

नोडल अधिकारी

नोडल अधिकारी: डॉ. चिराग गौतम
ईमेल: nodal_web@aukota.org


सम्पर्क

कृषि विश्वविद्यालय कोटा
बारां रोड, बोरखेड़ा, कोटा
दूरभाष संख्या (O) 0744-2321205
ईमेल: registrar@aukota.org

Social Media


कैसे पहुंचे
Privacy Policy | Disclaimer | Terms of Use |
Last Updated on : 04/12/24